GKC Infotech Institute

“Keep your face always toward the sunshine—and shadows will fall behind you.”

Showing posts with label अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर को ऎसे करें कंट्रोल. Show all posts
Showing posts with label अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर को ऎसे करें कंट्रोल. Show all posts

अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर को ऎसे करें कंट्रोल

Control PC from Mobile photo
मोबाइल फोन से अपने कंप्यूटर सिस्टम को भी कंट्रोल कर सकते हैं। यह काम आप एयरस्ट्रीम मोबाइल एप की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप स्मार्टफोन से अपने पीसी के डेटा और मल्टीपल क्लाउड स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं।
एक ही वाई-फाई नेटवर्क है जरूरी 
जब आप एयरस्ट्रीम एप डाउनलोड करने के बाद रन करवाते हैं तो यह आपके क्लाउड स्टोरेज अकाउंट्स से कनेक्ट होने की इजाजत मांगता है। इस मोबाइल फोन एप को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए आपको एक ही वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ना होगा।
डेस्कटॉप क्लाइंट भी करना होगा इंस्टॉल
वाई-फाई नेटवर्क यूज करने के बाद आपको डेस्कटॉप क्लाइंट भी इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप फ्री में अकाउंट लॉग-इन कर सकते हैं। इसके बाद आप इस एप से अपने पूरे कंप्यूटर को वायरलेसली एक्सेस कर सकते हैं। एप इंटरफे स में कनेक्टेड स्टोरेज सोर्सेज का कंटेंट दर्शाता है। 
फ्री है एप
यह एप फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स में डाउनलोड किया जा सकता है।