GKC Infotech Institute

“Keep your face always toward the sunshine—and shadows will fall behind you.”

GKC Infotech Institute

“Extraordinary things are always hiding in places people never think to look.”

GKC Infotech Institute

“Setting goals is the first step in turning the invisible into the visible.”

GKC Infotech Institute

“You can have it all. Just not all at once.”

GKC Infotech Institute

“Say something positive, and you’ll see something positive.”

Showing posts with label बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इस्तेमाल किया जा सकता है Gmail. Show all posts
Showing posts with label बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इस्तेमाल किया जा सकता है Gmail. Show all posts

Ab ap bhi chala sakte hai gmail bina net conect ke

 बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इस्तेमाल किया जा सकता है Gmail, जानें कैसे
 हाल ही में गूगल द्वारा एक ईमेल ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप का नाम Inbox रखा गया है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने ईमेल ऐड्रेस पर आए हुए मेल्स को खोल सकेंगे और उनका रिप्लाई कर सकेंगे। इसे गूगल नाऊ (Google Now) की मदद से सिंक्रोनाइज किया गया है और ये आम ऐप से तेज और ज्यादा रोचक है। Gmail का इस्तेमाल अधिकतर यूजर्स करते हैं और बहुत सी जानकारी ईमेल्स के रूप में सेव करके रखते हैं। क्या आप जानते हैं कि जीमेल का इस्तेमाल ऑफलाइन भी किया जा सकता है? Dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है जीमेल की कुछ सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स। 
1. ऑफलाइन Gmail-

शायद आप ये ना जानते हों, लेकिन Gmail का इस्तेमाल ऑफलाइन भी किया जा सकता है। ये एक क्रोम एक्सटेंशन है जो यूजर्स को अपने इनबॉक्स के मेल चेक करने की, उनका रिप्लाई करने की, सर्च करने की और ईमेल्स को आर्काइव करने की सुविधा देता है।

क्या करें ऑफलाइन जीमेल खोलने के लिए-
* सबसे पहले इनबॉक्स के टॉप राइट साइड पर दिए सेटिंग्स आइकल में जाएं।
* इसके बाद सेटिंग्स पर जाकर ऑफलाइन टैब खोलें।
* अगर आपके सिस्टम में ये क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल नहीं हुआ है तो Install Gmail Offline टैब पर क्लिक करें।
* इसके साथ ही क्रोम एक्सटेंशन का पेज खुलेगा जिससे जीमेल ऑफलाइन ऐप इंस्टॉल किया जा सकता है।
* इसके बाद जब भी यूजर्स को अपने ऑफलाइन मैसेज चेक करने हों इस ऐप को लॉन्च कीजिए और आपका इनबॉक्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आपके सामने होगा। 
बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इस्तेमाल किया जा सकता है Gmail, जानें कैसे
स्टार-
अपने ईमेल को स्टार मेल बनाना तो आपको आता ही होगा। यह महत्वपूर्ण ई-मेल को अलग से पहचानने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि GMAIL में आप स्टार का कलर (रंग) भी बदल सकते हैं। इसके लिए -
Gear box > Settings > Stars
पर जाना होगा। इसके बाद 1*, 2* और ऐसे ही आप स्टार सिलेक्ट कर लें। मान लीजिए आपने ब्लू स्टार सिलेक्ट किया है तो जो 2* पर आएगा। तो अपने इनबॉक्स पर वापस जाने पर अगर आप किसी ई-मेल को एक बार स्टार देंगे तो वह यलो रंग का आएगा, लेकिन जैसे ही दूसरी बार इस पर क्लिक करेंगे तो यह ब्लू रंग का हो जाएगा।
बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इस्तेमाल किया जा सकता है Gmail, जानें कैसेकी-बोर्ड शॉर्टकट्स-
GMAIL तेजी से काम करने के लिए कई तरह के की-बोर्ड शॉर्टकट्स का उपयोग करने की सुविधा देता है। जब आप GMAIL पेज पर हो तब (Ctrl + Enter) क्लिक कीजिए। इसका मतलब होगा मैसेज सेंड करो। (Ctrl + .) का मतलब होगा नेक्स्ट विंडो पर क्लिक करो, (Ctrl + Shift + c) का मतलब होगा रिसीवर्स को Cc करना, (Ctrl + Shift + b ) का मतलब होगा रिसीवर्स को bcc करना।
 बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इस्तेमाल किया जा सकता है Gmail, जानें कैसे
अपने अकाउंट का बैकग्राउंड बदलना-
Gmail पर यूजर्स अपने अकाउंट का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। इसके लिए पिकासा एल्बम से फोटो इस्तेमाल की जा सकती है या फिर अपने पर्सनल एल्बम से और एंड्रॉइड फोन से भी फोटोज अपलोड की जा सकती हैं। इसके लिए-
अपने अकाउंट का बैकग्राउंड बदलना-
Settings >> Themes >> Custom themes 

में जाइए यहां कस्टम लाइट और कस्टम डार्क थीम सिकेक्ट की जा सकती है। यहां पर 'Select a background image' ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी फोटो सेव कर दीजिए।
तेज लोडिंग-
अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा है तो उसके साथ GMAIL को पूरी तरह से लोड होने में कुछ मिनट लग सकते हैं। इसकी जगह अगर आप बेसिक वर्जन का इस्तेमाल करें तो इनबॉक्स जल्दी लोड हो सकता है। इसके लिए-
' ?ui=html' यह कोड अपने स्टैंडर्ड GMAIL यूआरएल पर लगाना होगा।