सैमसंग ने फिर कम किए हैंडसेट्स के दाम, गैलेक्सी S5 भी शामिल
(Samsung Galaxy S5) गैजेट डेस्क। इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई स्थित चर्चित टेलिकॉम रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी कि जल्द ही गैलेक्सी S5 और गैलेक्सी टैब 4 7 इंच की कीमतों में कटौती होगी। अब सैमसंग कंपनी ने अपने आधिकारिक स्टोर पर इन दोनों सेट्स की कीमतें कम कर दी हैं। भारत में इस साल अप्रैल में लॉन्च हुआ गैलेक्सी S5 स्मार्टफोन जो 51500 रुपए में लॉन्च किया गया था, अब 34900 रुपए में मिलेगा। इस बार इस हैंडसेट की कीमत 2600 रुपए कम की गई है। कुछ दिन पहले ही इस हैंडसेट की कीमत 43250 रुपए से 37500 रुपए कर दी...
 
लेनोवो ने लॉन्‍च किया लेयर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन VIBE X2
फोटो: VIBE X2 गैजेट डेस्क.लेनोवो ने गुरुवार को अपना पहला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला लेयर फोन VIBE X2 लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपनी तरह का पहला डिवाइस है। इस फोन की खासियत है जेस्चर फीचर। इसके जरिए सिर्फ हांथ के एक इशारे से फोटो खींची जा सकती है। फोन में लगे कैमरे का इंटेलिजेंट ब्यूटी फीचर फोटो खींचते समय यूजर्स के एक्सप्रेशन का ध्यान रखता है। इस फोन में ब्लिंक कैप्चर फीचर भी है। इस फीचर की मदद से यूजर्स फोन को चेहरे के सामने रखने पर सिर्फ पलक झपक कर सेल्फी खींच सकते हैं। अन्य खासियतें * पावरफुल... 
11 नवंबर को लॉन्च हो सकता है माइक्रोसॉफ्ट का नया सेल्फी फोन
(नोकिया द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई फोटो) गैजेट डेस्क। नोकिया ने अपने नए फोन लॉन्च की टीजर फोटो आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। इस फोटो में नोकिया का ये फोन 11.11.2014 की डेट के साथ दिख रहा है। पोस्ट की गई फोटो में लुमिया प्रोफाइल का एक फोन दिखाई दे रहा है जिसमें सिर्फ फ्रंट कैमरा साफ देखा जा सकता है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फोन सेल्फी सेंट्रिक हो सकता है। कंपनी ने अपनी ट्वीट में लिखा है find out more! #MoreLumia. नया लुमिया स्मार्टफोन एक अफोर्डेबल सेल्फी फोन हो सकता है। कंपनी ने अपनी ब्लॉग...