Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप

Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप

कैसे करें ये ट्रिक-
* सबसे पहले होम पेज पर "Google gravity" टाइप करें।
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* लिंक पर क्लिक करते ही गूगल के होम पेज का पूरा कंटेंट नीचे की ओर आ जाएगा। यूजर्स के द्वारा सर्च किया गया मैटर भी पेज पर नीचे की ओर आ जाएगा जैसे ग्रैविटी के कारण कोई चीज ऊंचाई से नीचे गिरती है।
Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप
इस ट्रिक से स्क्रीन पर खेलने का ऑप्शन रहता है। इस ट्रिक को यूज करने से गूगल की पूरी स्क्रीन घूमने लगती है। इस ट्रिक के माध्मय से इमेज के लिए रिसर्च करने पर स्क्रीन और ज्यादा रोमांचक लगती है।

कैसे करें ये ट्रिक-
* सबसे पहले होम पेज पर "Google Sphere" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा। 
Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप
 इस ट्रिक को यूज करने पर गूगल और प्रोजेक्ट पेज पानी के अंदर नजर आता है। 

कैसे करें ये ट्रिक-

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Underwater" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।
Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप 
यदि आप इस ट्रिक को अपनाना चाहते हैं, तो आप google.com पर जाए और वहां Do a barrel roll टाइप करें। इससे स्क्रीन 360 एंगल पर घूमने लगेंगी।

कैसे करें ये ट्रिक-

* सबसे पहले होम पेज पर "Do a barrel roll" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा। 
Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप

जैसा आपने Google Zero Gravity में देखा, पूरा होम पेज नीचे गिर जाता है, उसी तरह इस ट्रिक को यूज करने पर पूरा गूगल पेज जीरो ( zero) से भर जाता है। 

कैसे करें ये ट्रिक-

* सबसे पहले होम पेज पर "Do a barrel roll" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।

Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप
यदि आपका दोस्ता कोई चीज रिसर्च करना चाहता है, तो आप इस ट्रिक का यूज कर सकते है। इससे जो आप रिसर्च करना चाहते हैं, वो अपने आप सर्च हो जाएगा। लिंक पर जाकर, जो रिसर्च करना चाहते हैं, वो टाइप करें। एक नई लिंक आ जाएगी और आप इसे कॉपी करके अपने दोस्त को भेज दें। सब कुछ अपने आप होता जाएगा और रिजल्ट अपने आप डिस्प्ले हो जाएगा।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Let Me Google That for You" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।
 
Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप
इस ट्रिक को करने से गूगल पेज किसी अन्य भाषा में दिखाई देगा।
कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Hacker" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।
 

Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप
इस ट्रिक का यदि आप उपयोग करते हैं, तो आपने गूगल पेज पर जो रिसर्च किया है, वह बहुत ही छोटे शब्दों में दिखाई देगा।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Winnie Google" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।
9 of 15
इस ट्रिक से गूगल पेज के ऊपर इंद्र धनुष देखने को मिलता है। वहीं पूरे पेज का टेक्सट भी अलग- अलग रंगों में नजर आता है। 

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Rainbow" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।
 

Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप
कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Tilt" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।

Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप
इस ट्रिक से ऐसा लगेगा कि आप स्क्रीन के दूसरी तरफ हैं। इससे सभी चीजे रिवर्स नजर आती है। 

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Zero Gravity Inversion" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।
 
Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप
ये ऐसी ट्रिक है, जिससे गूगल की जगह आपका नाम नजर आएगा।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "goglogo" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।
 
Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप

इस ट्रिक में यदि आप सर्च करने पर गूगल पेज पर हार्ट का ग्राफ बना हुआ दिखाई देगा।
 
कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6-x^2) from -4.5 to 4.5 " टाइप करें। 
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।
Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप
इस ट्रिक का अपनाने से गूगल का लोगो गिटार की तरह नजर आएगा। इस गिटार के तार पर कर्सर ले जाते ही आवाज भी आएगी। 

कैसे करें ये ट्रिक- 

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Guitar" टाइप करें। 
* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा। 
Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप

गूगल पर अब तक बनाए गए सभी डूडल्स देखने के लिए इस की-वर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल डूडल्स सर्च बार में टाइप करते ही जो पहला लिंक आए उसपर क्लिक करें। ऐसे में गूगल डूडल का पेज खुल जाएगा।